Friday, November 3, 2017

Bajaj Finance EMI Card - No Cost EMI | Buy Anything Online / Offline on EMI.

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसे कार्ड के बारे में जानकारी देंगे जिससे कि आप 0% Interest Rate पर कोई भी Product आसान EMI किस्तों पर Online या Offline खरीद पाएँगे | तो दोस्तों यदि आप उस कार्ड के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे कि आजकल उपभोगताओं को 0% Interest Rate पर Product Offer किए जा रहे हैं ताकि Seller आसानी से अपने Product को बेच सकें |

अब ऐसे में आपके पास उस Product को खरीदने के लिए Credit Card का होना ज़रूरी है | लेकिन दोस्तों यदि आपके पास Credit Card नहीं है तो आप उसके लिए Online Apply कर सकते हैं या फिर Bajaj Finserv EMI Card को इस्तेमाल कर सकते हैं | Bajaj Finserv EMI Card द्वारा आप आसानी से किसी भी Product को बिना किसी Interest Rate के आसान EMI किस्तों पर Online या Offline खरीद सकते हैं | 


आमतौर पर दोस्तों EMI पर कोई Product लेने के लिए हमें Interest भी Pay करना होता है लेकिन Bajaj Finserv EMI Card का इस्तेमाल करके आप इस Interest से बच सकते हैं | Bajaj के इस EMI Card को इस्तेमाल करके आप किसी भी Latest Product को आसान EMI किस्तों पर बिना किसी Interest Rate के खरीद सकते हैं | 
Basically दोस्तों यह एक तरह से Pre-Approved Loan होता है जो Bajaj Company Provide करवाती है | यदि आपके Bank Account में किसी Product को खरीदने जितना Amount नहीं है तो आप Bajaj Finserv EMI Card का इस्तेमाल कर सकते हैं |

Uses Of Bajaj Finserv EMI Card -

दोस्तों आप Bajaj Finserv EMI Card का इस्तेमाल Online या Offline Shopping करने के लिए तो कर ही सकते हैं, साथ ही साथ आप इसे Travelling, Fashion, Purchase, आदि में भी इस्तेमाल कर सकते हैं | भारत में आप इस EMI Card को 25000 से अधिक Outlets में 600 से ज़्यादा शहरों में इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है |

What is EMI in Hindi ? | EMI क्या है ?

EMI की Full Form Equated Monthly Installment होती है जिसे मासिक क़िस्त नाम से जाना जाता है | यदि आप किसी Bank / Financial Institution से कोई Loan लेते हैं तो उस पैसे की भरपाई करने के लिए आपको यह Facility Provide की जाती है |

इस Facility द्वारा आप Loan के पैसों को आसान किस्तों में चुका सकते हैं और यह एक Fixed  Amount होती है जो Bank / Financial Institution द्वारा तय की जाती है | आपको यह तय Amount एक तय Time Period के अन्दर चुकानी होती है, जिससे आपका सारा Loan चुकता हो जाता है |

Bajaj Finserv EMI Card और Other Credit Cards में अंतर -

किसी भी Credit Card को आप EMI Card नहीं कह सकते क्योंकि Credit Card में Different Products के लिए Different Interest Rate होते हैं | जबकि EMI Card में आपको कोई भी Product आसान सी किस्तों में और 0% Interest Rate पर मिल जाता है | 
Bajaj Finserv EMI Card इसी तरह का एक EMI Card है, जिससे आप 0% Interest Rate पर किसी भी Product को आसान किस्तों में Online या Offline खरीद सकते हैं | 

Disadvantage Of Bajaj Finserv EMI Card -

जिस तरह से दोस्तों किसी सिक्के के दो पहलु होते हैं ठीक उसी तरह Bajaj Finserv EMI Card के फायदे होने के साथ साथ कुछ नुक्सान भी हैं | जिन्हें आप निचे दिए गए Points द्वारा आसानी से समझ सकते हैं -
1.) Bajaj Finserv EMI Card का इस्तेमाल आप Online Shopping में कुछ Selected Products पर ही कर सकते हैं |


2.) Offline Shopping में Bajaj Finserv EMI Card का इस्तेमाल बड़े Malls, दुकानों, आदि में ही किया जा सकता है, जहाँ इसे Accept किया जाता हो |
3.) यदि आपने पहले से ही किसी Finance Company से Loan लिया हुआ है तो आपको इस्तेमाल नहीं करना चाहिए | क्योंकि ऐसा करने पर आपको अतिरिक्त Interest भी भरना पड़ सकता है |

Buy Products Online On EMI Through Bajaj Finserv EMI Card -

Online किसी भी Product को खरीदने के लिए आप Bajaj Finserv EMI Card का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके लिए उस Product में इस EMI Card का Option होना ज़रूरी है | इससे आप Amazon, Flipkart, Snapdeal,  आदि Online Shopping Sites में No Cost EMI पर सामान खरीद सकते हैं | इसके द्वारा कोई Product खरीदने पर आपको किसी तरह का कोई Extra Charge नहीं देना होता है |
मतलब कि आपको सिर्फ उतना ही Pay करना होगा, जितना की Product की Actual Cost होगी | दोस्तों ज़्यदातर महँगे Products में No Cost EMI का Option Available होता है लेकिन हर किसी Product में यह Option Available हो, ऐसा ज़रूरी नहीं है | अब यहाँ पर दोस्तों आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर यह No Cost EMI क्या होता है ?

What is No Cost EMI in Hindi ? | No Cost EMI क्या होता है ?

No Cost EMI एक तरह का Payment Method होता है, जिससे आप किसी Product को Installment पर खरीद सकते हैं | No Cost EMI द्वारा खरीदे गए Product के लिए आपको कोई Extra Charge नहीं देना होता है | मतलब कि अगर आप कोई 10,000 रूपए का Product No Cost EMI पर खरीदते हैं तो उसके लिए आपको कोई Interest नहीं चुकाना होगा | 
इसके तहत आपको किसी तरह की कोई अतिरिक्त Processing Fees या Interest देने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है | Bajaj Finserv EMI Card आपको 0% Interest Rate पर किसी Product को खरीदने की Facility Provide करवाता है | 

Buy Products Offline On EMI Through Bajaj Finserv EMI Card -

Bajaj Finserv EMI Card का इस्तेमाल आप Offline Shopping के लिए भी कर सकते हैं और भारत में यह 600 से ज़्यादा शहरों में 25000 से अधिक Outlets पर Accept किया जाता है | इसका इस्तेमाल आप बड़े-बड़े Malls, दुकानों, आदि में जाकर कर सकते हैं, जहाँ Bajaj Finserv EMI Card द्वारा Payment Accept की जाती हो | अन्यथा आप Bajaj Finserv EMI Card का इस्तेमाल नहीं कर पाएँगे और ना ही No Cost EMI का लुफ्त उठा पाएँगे | 


Bajaj Finserv EMI Card का इस्तेमाल करके आप Mobile Phones, Air Conditioners, Refrigerators, Smartphones, Laptops, आदि Products को आसान किस्तें भरकर ले सकते हैं |

Bajaj Finserv EMI Card आपको लेना चाहिए या नहीं ?

दोस्तों यदि आपकी Income 20,000 रूपए से ज़्यादा है तो आपको यह Bajaj Finserv EMI Card लेना चाहिए | क्योंकि इसके द्वारा आप आसानी से महँगा सामान आसान किस्तों में खरीद सकते हैं | लेकिन दोस्तों जिनकी Income 20000 रूपए से कम है उन्हें यह Card लेने से पहले सोचना चाहिए | 
क्योंकि इससे आपको EMI देने में परेशानी आ सकती है | इसलिए दोस्तों अपनी Income और ज़रूरतों को ध्यान में रखकर ही Bajaj Finserv EMI Card को लें और No Cost EMI का मज़ा उठायें |

How To Apply For Bajaj Finserv EMI Card Online/ Offline -

जैसा की दोस्तों हमने आपको ऊपर बताया था कि यह एक तरह का Pre-Approved Loan होता हैं, जिसके अंतर्गत आप 3 लाख रूपए तक की धनराशि Loan के रूप में सकते हैं | वैसे यह ज़रूरी नहीं है कि यह Amount 3 लाख ही हो क्योंकि आमतौर पर यह Amount Finance Company खुद ही तय करती है |

यदि आप Bajaj Finserv EMI Card के लिए Online Apply करना सीखना चाहते हैं तो हमारी अगली पोस्ट का इंतज़ार करें, जो कि हम जल्द ही लाने वाले है |
यहाँ Bajaj Finserv Nearest Branch Locator पर Click करके आप अपनी नज़दीकी Bajaj Finserv Company को आसानी से ढूँढ सकते हैं | फिर वहाँ जाकर आप इस कार्ड से संबंधित सारी जानकारी आसानी से पा सकते हैं |
इसी के साथ दोस्तों हमारी यह पोस्ट यही पर समाप्त होती है और हमें उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी |

यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |

No comments:

Post a Comment