Friday, November 3, 2017

How To Apply For Bajaj Finserv EMI Card Online/ Offline in Hindi ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Bajaj Finserv EMI Card के लिए Online या Offline Apply करना सिखाएँगे जिससे की आप आसान किस्तों में कोई भी सामान खरीद पाएँ | तो दोस्तों यदि आप Bajaj Finserv EMI Card के लिए Apply करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता कि इसके लिए कैसे Apply करना है | तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें और आसानी से इस EMI Card के लिए Apply करना सीखें |

जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की इससे पहले हमने Bajaj Finserv EMI Card (No Cost EMI) से संबंधित एक पोस्ट बनाया था | जिसमें हमने आपको इससे संबंधित सारी जानकारी दी थी और साथ ही साथ हमने आपसे यह भी कहा था कि यदि आप इस Card के लिए Apply करना चाहते हैं तो हमारी अगली पोस्ट को इंतजार करें |


दोस्तों आपके इंतजार को यहीं पर ख़त्म करके आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं ताकि आप Bajaj Finserv EMI Card के लिए आसानी से Apply कर पाएँ | Bajaj Finserv EMI Card के लिए Apply करने के लिए Normally 2 तरीके हैं, जिनमें से पहला Online है और दूसरा Offline है |

How To Apply For Bajaj Finserv EMI Card Online -

यदि आप Bajaj Company के नए ग्राहक हैं तो आप Bajaj Finserv EMI Card के लिए Online Apply नहीं कर सकते | क्योंकि Online सिर्फ वही लोग Apply कर सकते हैं जो Bajaj Company के पहले से ग्राहक हों | मतलब की यदि आपने Bajaj से कोई Insurance लिया हो, या आपका Bajaj में Fixed Deposit हो या फिर आपने Bajaj से Loan लिया हो | तभी आप Bajaj Finserv EMI Card के लिए Online Apply कर सकते हैं क्योंकि तब आप पहले से Bajaj के ग्राहक कहलाएँगे अन्यथा नहीं | 
Online Bajaj Finserv EMI Card के लिए Apply करने के लिए आपको Bajaj के Portal में जाना होगा और फिर वहाँ से इस Card के लिए Online Apply करना होगा |

How To Apply For Bajaj Finserv EMI Card Offline -

यदि आप Bajaj Finserv EMI Card के लिए Offline Apply करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने नज़दीकी Bajaj Finserv के ऑफिस में जाना होगा | वैसे भारत में इसके 25000 से भी अधिक Outlets हैं और 600 से ज़्यादा शहरों में आप इस कार्ड को इस्तेमाल कर सकते हैं | अब आपके शहर में इसका ऑफिस है या नहीं, यह पता लगाने के लिए आप इस Link पर Click कर सकते हैं - Find Your Nearest Branch


आप चाहें तो Bajaj Finserv के ऑफिस में जाकर इस Card के लिए Offline Apply कर सकते हैं या फिर आप किसी ऐसी बड़ी Shop में जा सकते हैं जहाँ इस Card को Accept किया जाता हो | हर शहर में ऐसी बहुत सी बड़ी-बड़ी Shops होती हैं जहाँ TV, Refrigerator, Air Conditioners, आदि बेचा जाता है | उन्हीं Shops में से किसी न किसी Shop में इस Card को Accept भी किया जाता होगा और वहीँ से आप इस कार्ड के लिए Offline Apply भी कर सकते हैं |
दोस्तों जहाँ Bajaj Finserv EMI Card को Accept किया जाता हो, उस Shop में जाकर आपको कोई सामान EMI पर खरीदना होगा और फिर आपको वहाँ Bajaj Finserv के Agent मिल जाएँगे | जो कि Bajaj Finserv EMI Card के लिए Offline Apply करवाते होंगे | आपको उन्हें कुछ Documents देने होंगे जिसके बाद आपको वो सामान EMI पर मिल जाएगा और फिर कुछ ही दिनों में आपका Card भी बन जाएगा  |

इसके अलावा दोस्तों Offline Apply करने के लिए आप अपने मोबाइल से एक SMS भी Send कर सकते हैं | जिसमें आपको "EMICARD" Type करके 56070 पर Send करना होता है |

Documents Required For Bajaj Finserv EMI Card -

  • 1.) ID Proof.
  • 2.) Address Proof.
  • 3.) Photograph.
  • 4.) Cancelled Cheque.
  • 5.) Bank Statements.

Bajaj Finserv EMI Card Charges

इसके अलावा Bajaj Finserv EMI Card के लिए आपको सालाना कुछ रूपए as a Fees (Charge) भी देने होंगे Including GST of 18%. Normally Bajaj Finserv EMI Card दो तरह का होता है, जो कि है Gold और Titanium. 

Bajaj Finserv Card Limit -

दोनों Cards की Limits, Fees आदि को आप Bajaj Finserv के Customer Portal पर जाकर Login करके देख सकते हैं | लेकिन इसके लिए आपके पास आपकी Login Details होनी ज़रूरी है |

Bajaj Finserv EMI Card Types

  • 1.) Gold Card.
  • 2.) Titanium Card.

Bajaj Finserv EMI Card Processing Fees -

Offline कोई सामान खरीदने पर आपको Processing Fees देनी होती है लेकिन Online Shopping करने पर यह Fees नहीं लगती है | इससे आप Amazon, Flipkart, Snapdeal, आदि Online Shopping Sites से No Cost EMI पर सामान खरीद सकते हैं | 


आप सभी के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि इससे Bank और Seller को क्या फायदा होता है | इसका उत्तर यह है कि Bank को Interest तो देना ही पड़ता है और यह Interest वो Seller Bank को देता है, जिसका Product आपने खरीदा होगा | Seller को इससे यह फायदा होता है कि उसका वह Product आसानी से बिक जाता है |
उदहारण - मान लीजिये की आपने Flipkart से कोई 36000 रूपए कि चीज़ खरीदी और उसके लिए बैंक को 4000 रूपए Interest देना है | तो ऐसे में Flipkart को केवल 32000 रूपए ही मिलेंगे और बाकी के पैसे बैंक को Interest के रूप में दे दिए जाएँगे | मतलब कि दोस्तों Seller बैंक का Interest का पैसा Product कि Price में से Minus कर देता है |

इसी के साथ दोस्तों हमारी यह पोस्ट यही पर समाप्त होती है और हमें उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी |

यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |

No comments:

Post a Comment