नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Whatsapp से संबंधित एक बहुत 
ही अच्छी ख़बर के बारे में जानकारी देना चाहते हैं, जिसे जान कर आपको बहुत 
खुशी होगी | तो दोस्तों यदि आप उस ख़बर के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर 
हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें |
सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसके लिए आपको Chat Interface को छोड़ने की कोई ज़रुरत नहीं पड़ेगी | यह Feature आपको Whatsapp में Chat Interface के अंदर Attach Option में मिलेगा | जिसे इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें रूपए वाले Icon पर Click करना होगा |
इसी के साथ दोस्तों हमारी यह ख़बर यहीं पर समाप्त होती है और हमें उम्मीद है कि आपको यह ख़बर बहुत पसंद आई होगी |
यदि आपको यह ख़बर पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |
जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे कि इससे पहले Whatsapp ने Live 
Location को Share करने और गलती से भेजे गए Messages को Delete करने का 
Feature Launch किया था | जो कि Android और IOS दोनों ही Platforms के लिए 
Available है |
जिसके बाद अब Whatsapp Payment Feature को Launch करने की तैयारी कर रहा है
 | इससे संबंधित हम पहले भी एक पोस्ट बना चुके हैं , यदि आप हमारे उस पोस्ट
 को पढ़ना चाहते हैं तो इस Link पर Click करें - अब केवल चेट ही नहीं, पैसे भेजने के लिए भी होगा Whatsapp का इस्तेमाल !
WhatsApp Payment Feature :-
जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की फ़िलहाल के लिए हम सब Whatsapp का 
इस्तेमाल केवल Chat करने के लिए करते हैं, लेकिन अब जल्द ही हम इससे पैसे 
भी भेज पाएँगे | एक रिपोर्ट के मुताबिक NPCI (National Payments 
Corporation of India) ने Whatsapp को पैसे ट्रान्सफर करने की सर्विस के 
लिए मंज़ूरी दे दी है | उसी Report के मुताबिक यह पहली ऐसी Mobile App होगी 
जो Digital Payment के लिए Multi Bank Partnership पर काम करेगी |
Whatsapp अपने इस Payment Feature पर काफी समय पहले से काम कर रहा है और अब
 यह Feature Development की आखिरी Stage में पहुँच चुका है | जिससे की 
Whatsapp Users इस Payment Feature को इस्तेमाल करके अपने Contacts के बीच 
Digital Transactions कर सकें |
हालांकि दोस्तों Whatsapp के इस Payment Feature की जानकारी हमें काफी समय 
से हमे मिल रही है लेकिन अब आख़िरकार December के महीने में इसके Launch 
होने की सम्भावना है | एक Report के मुताबिक Whatsapp का यह Payment 
Feature Android और IOS दोनों ही Platforms के लिए Available होगा | 
हालांकि दोस्तों Whatsapp ने अभी तक इस Feature के बारे में कोई जानकारी 
नहीं दी है लेकिन फिर भी उम्मीद है कि कंपनी इसे जल्द ही Launch कर सकती है
 | 
अगर Whatsapp यह Feature भारत में Launch कर देता है तो इससे बाकी कंपनियाँ
 खतरे में पड़ सकती है और उन्हें घाटे का सामना करना पड़ सकता है | क्योंकि 
Whatsapp के ऐसी एप्लीकेशन है जो भारत में काफी लोगों द्वारा इस्तेमाल की 
जाती है और यह भारत में बहुत Popular भी है | एक रिपोर्ट के अनुसार 
Whatsapp अपने इस Feature को लाने के लिए State Bank Of India, HDFC Bank 
और ICICI Bank से बात कर रही है लेकिन अभी तक बैंक या कंपनी ने इसे पुख्ता 
तौर से कबूल नहीं किया है |
हमें मिली जानकारी के अनुसार यदि कोई व्यक्ति इस Payment Feature को 
इस्तेमाल करना चाहता है तो उसे पहले इसमें अपना Bank Account Link करना 
होगा | जिसके बाद वो अपने Contacts के बीच Digital Transactions कर सकता है
 और किसी भी व्यक्ति को आसानी से पैसे भेज सकता है | Whatsapp के इस नए 
Feature को इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति किसी से भी पैसे Receive  कर सकता
 है या उसे भेज सकता है |
सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसके लिए आपको Chat Interface को छोड़ने की कोई ज़रुरत नहीं पड़ेगी | यह Feature आपको Whatsapp में Chat Interface के अंदर Attach Option में मिलेगा | जिसे इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें रूपए वाले Icon पर Click करना होगा |
इसी के साथ दोस्तों हमारी यह ख़बर यहीं पर समाप्त होती है और हमें उम्मीद है कि आपको यह ख़बर बहुत पसंद आई होगी |
यदि आपको यह ख़बर पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |
No comments:
Post a Comment