Friday, November 3, 2017

मार्केट में खुलेआम बिक रहे हैं नकली मैमोरी कार्ड, ऐसे करें पहचान !

नमस्कार दोस्तों आज का यह पोस्ट आप सभी के लिए पढ़ना बहुत ज़रूरी है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी ख़बर के बारे में बताना चाहते हैं, जो आपके लिए जानना बहुत ज़रूरी है | तो दोस्तों यदि आप उस ख़बर के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी को पता है कि वर्तमान में ज़्यादातर लोगों के पास Mobile Phone होता है और वो लोग उसमें Memory Card का इस्तेमाल करते हैं | कई लोग Data Store करने के लिए Memory Card का इस्तेमाल करते हैं तो कई अपने Mobile की Storage Space बढ़ाने के लिए, ताकि उनके Mobile में Apps के लिए Space कम ना पड़े |

ज़्यादातर Mobile Phone Users के Phone में इतना Data और Apps मौजूद होता है की उनके Phone का Storage Space बहुत ही जल्दी Full हो जाता है | जिस वजह से वो Users अपने Mobile Phone में Memory Card का इस्तेमाल करने लगते हैं | Mobile Phone Users की इसी ज़रुरत को देखते हुए कई Electronic Companies बाज़ार में अपने Micro SD Cards को Launch करती है | जिस वजह से बाज़ार में Micro SD Card के कई Brands देखने को मिल रहे हैं और ऐसे में असली और नकली Memory Card की पहचान करना बहुत मुश्किल हो गया है |



Users अपने Phone में Storage Space बढ़ाने के लिए बाज़ार से Branded Memory तो खरीद लेते हैं पर उन्हें यह पता नहीं होता है कि वो Memory Card असली है या नकली | दोस्तों आप लोग शायद यह नहीं जानते होंगे कि इस समय बाज़ार में खुलेआम नकली Memory Cards को असली बताकर बेचा जा रहा है | जिस वजह से लोगों को काफी नुक्सान हो रहा है और दुकानदारों को काफी मुनाफा | अब ऐसे में दोस्तों आप सभी को यह पता लगाना आना चाहिए कि असली और नकली Memory Card की पहचान कैसे करी जाती है |



इसी वजह से आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं ताकि आप आसानी से असली और नकली Memory Card की पहचान कर सकें |

नकली Memory Card से आपको ना केवल अपर्याप्त Storage मिलती है बल्कि इससे आपके Phone का Data Delete होने का भी खतरा बना रहता है | यही नहीं दोस्तों नकली Memory Card का इस्तेमाल करने से आपके Mobile Phone की Processing Power भी कम हो जाती है | इसलिए दोस्तों जितना ज्यादा हो सके नकली Memory Card को इस्तेमाल करने से बचें | नकली Memory Card को खरीदने से बचने के लिए निचे दिए गए Tips का इस्तेमाल करें |

1.) हमेशा Seal Packed Micro SD Card ही खरीदें -

दोस्तों यदि आप नकली Memory Card को खरीदने से बचना चाहते हैं तो हमेशा Seal Packed Memory Card ही खरीदें | कभी भी Unpacked यानी खुला Memory Card ना खरीदें | वर्तमान समय में बाज़ार में 70% से ज़्यादा Micro SD Card बिना Pack के ही बेचे जाते हैं, जिनमें से ज़्यादातर नकली होते है | इसलिए दोस्तों बाज़ार से कभी खुला (Without Seal Packed) Memory Card न खरीदें |

2.) Micro SD Card के Print को अच्छे से देखें -

नया Memory Card लेते समय हमेशा उसके ऊपर लिखे हुए (Print किए हुए) Brand के नाम को गौर से देखें | क्योंकि असली Memory Card में Brand का नाम हमेशा Clear Print होता है जबकि नकली में यह थोड़ा फैला और भद्दा सा Print होता है |


3.) Micro SD Card की Storage Capacity -
Micro SD Card की Storage Capacity से भी आप आसानी से असली और नकली Memory Card की पहचान कर सकते हैं | क्योंकि नकली Memory Card में बताई गई Storage Capacity से बहुत कम Data Store करने की क्षमता होती है | जबकि असली Memory Card में Data Store करने की क्षमता नकली Memory Card से थोड़ी ज़्यादा होती है | चलिए दोस्तों हम आपको इसका एक उदहारण देते हैं - यदि नकली Memory Card 16GB का है तो उसमें Data Store करने के लिए 12GB  ही Available होगी | जबकि असली Memory Card में Data Store करने के लिए लगभग 15GB का Space Available होता है |


इन Tips को इस्तेमाल करके आप असली और नकली Memory Card की पहचान आसानी से कर सकते हैं और नकली Memory Card को खरीदने से बच सकते हैं |

इसी के साथ दोस्तों हमारी यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होती है और उम्मीद करते हैं की आपको यह पोस्ट बाहुत ही पसंद आई होगी |

दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |

No comments:

Post a Comment