Friday, November 3, 2017

अब पासवर्ड से मिलेगा छुटकारा, फिंगरप्रिंट स्कैन से हो जाएगा सभी जगह लॉगइन ! जानें क्या है पूरी ख़बर !

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी ख़बर के बारे में बताएँगे, जिसे जानकार आप बहुत ही खुश होंगे और साथ ही साथ आपको यह ख़बर पढ़कर आश्चर्य भी होगा | तो दोस्तों यदि आप उस ख़बर को जानना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे कि इससे पहले हमने आपको इंडियन रेलवे की नई एप्प के बारे में बताया था जो कि जल्द ही लॉन्च होने वाली है | जिसके बाद आज हम आपके लिए इस ख़बर लेकर आएँ हैं, जो कि आपके लिए जानना बहुत ज़रूरी है |
जैसा की दोस्तों आप सभी को पता है कि आए दिन ऑनलाइन फ्रॉड और चोरी के मामलों में बहुत बढ़ोतरी हो रही है, जिसके चलते रोज़ाना हमें कोई ना कोई नया Security System देखने को मिलता है | जिससे की ऑनलाइन फ्रॉड और चोरी को कम किया जा सके और साथ ही साथ लोगों की प्राइवेसी भी सुरक्षित रहे | इसी के चलते दोस्तों अब बाज़ार में एक नया Security System लाया जा रहा है, जिससे कि ऑनलाइन फ्रॉड और चोरी के मामलों को कम किया जा सकेगा | 
इस Security System को देश की प्रमुख Laptop और Computer (PC) निर्माता Company Lenovo तथा Mother Board बनाने वाली Company Intel मिलकर लाएंगें | Lenovo Company का कहना है की जब यह Security System Laptops और Computers में इस्तेमाल होगा, तो Users इस System के ज़रिए अपने Private Data को सुरक्षित रख पाएँगे | जल्द ही Lenovo Company के नए PC's में Authentication के लिए एक ख़ास System Inbuilt आएगा, जोकि Fingerprint Authentication के ज़रिए Security को Manage करेगा |


इस Authentication System के आने बाद आपको हर चीज का पासवर्ड याद रखने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यह FIDO यानि Fast Identity Online के Standards पर Based होगा | मतलब की आप किसी भी वेबसाइट पर जाकर Password से Login करने के बजाए Fingerprint का इस्तेमाल करके अपनी उस Website में Login कर सकते हैं | 
इस Security System के ज़रिए आप Dropbox, Google, Facebook, Paytm, Paypal, आदि जैसे Platforms पर आसानी से और ज़्यादा सुरक्षित तरीके से Login कर सकते हैं | यह Security System Intel के "Online Connect" (Two Factor Authentication) के साथ मिलकर, 7 और 8 Generation Processor वाले Computers में Inbuilt आएगा |
जिसमें ThinkPad X1 Tablet (2nd Generation), ThinkPad X1 Carbon (5th Generation), Yoga 920, IdeaPad 720S, आदि Models शामिल हैं | FIDO यानि Fast Identity Online के Standards पर Based यह Security System आपके Computers में पहले से Installed Pin या Security Key का इस्तेमाल करते हुए किसी Website में Login करने में मदद करेगा | 
वर्तमान समय में Samsung, Google और Microsoft जैसी बड़ी कंपनियों ने भी इस तरह के Security System को बहुत अच्छा माना है | हमें उम्मीद है कि इस नयी तकनीक भारत देश में ऑनलाइन फ्रॉड और चोरी का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा | इसी के साथ दोस्तों हमारी यह ख़बर यहीं पर समाप्त होती है, उम्मीद करते हैं कि आपको यह ख़बर पसंद आई होगी |

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |

No comments:

Post a Comment