Friday, November 3, 2017

खुशखबरीः इंडियन रेलवे ला रहा है ये नया एप्प, तत्काल टिकट मिलना होगा आसान !

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको इंडियन रेलवे से जुडी एक ताज़ा ख़बर के बारे में बताएँगे, जिसे पढ़कर आप बहुत खुश हो जाएँगे | तो दोस्तों यदि आप उस ख़बर के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | दोस्तों जो ख़बर हम आपको बताना चाहते हैं वो यह है कि जल्द ही IRCTC Indian Railway Ticket Booking सुविधा में सुधार करने के लिए एक नई एंड्राइड Based एप्लीकेशन को लांच करने वाली है | जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी से अपने Railway Ticket को Book कर सकेगा और अपनी यात्रा को बेहतर तरीके से प्लान भी कर सकेगा | 
इस App का सबसे बड़ा फायदा यह होगा की इससे आप Tatkal Ticket Book कर पाएँगे | ऐसा भी देखा गया ही कि IRCTC के मौजूदा App में काफी Advertisements आते हैं | जिनकी वजह से काफी लोग परेशान हो जाते हैं | इसी बात को ध्यान में रखकर इस App को User Friendly बनाया जायेगा | इस नए App में Users को ज्यादा Advertisement देखने को नहीं मिलेंगे और इसमें Ticket Book करते वक़्त Time Out होने की असुविधा भी नहीं होगी | Indian Railway अपनी इस Application को उपभोगताओं के लिए बहुत ही ज़्यादा User Friendly बना रही है ताकि Users को इसे इस्तेमाल करने में किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े | 
इस App की मदद से उपभोगताओं को सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही साथ इससे Indian Railway अपने बिज़नस में भी बड़ा सुधार कर पाएगा | Indian Railway इस App के ज़रिए Tatkal Ticket का गलत फायदा उठाने वाले लोगों पर लगाम लगाना चाहती है ताकि Tatkaal Ticket का कोई गलत फायदा ना उठा सके | इतना ही नहीं दोस्तों, Users इस App में अपने Confirm Ticket को भी देख सकेंगे | Indian Railway जल्द ही एक ऐसी सुविधा लाने की भी तैयारी कर रहा है, जिसके तहत लोगों को Train के आने और जाने का Real Time Message द्वारा भेजा जाएगा | 


साथ ही Train Late होने के दौरान सफ़र कर रहे यात्रियों को फ़ोन पर SMS Alert भी भेजा जाएगा | 
इन नए Features को जोड़ने के लिए Indian Railway ने ISRO (Indian Space Research Organisation) की मदद ली है, जिससे की Satellite की मदद से Train की Real Time Location की Report यात्रियों को भेजी जा सके | इसके अलावा एक Report के मुताबिक एक अधिकारी ने यह बताया कि इसके ज़रिए कोई भी व्यक्ति Train की Location को आसानी से Track कर सकेगा | वर्तमान में IRCTC के मुकाबले अन्य दूसरी Travel Website पर Navigate करना आसान होता है | 
इसके अलावा वर्तमान में Railway के कर्मचारी स्टेशनों पर Train के वहाँ पहुँचने और निकलने का Record Time खुद Manually भरते हैं और यदि कभी कोई Train Late हो जाती है तो दंड से बचने के लिए Train का Record Time बदल देते हैं | लेकिन इस App के आने के बाद यह काम कर्मचारियों को Manually नहीं करना पड़ेगा और कोई भी Train के Recorded Time को बदल नहीं सकेगा | साथ ही साथ Indian Railway के Central Information System, IT विभाग और IRCTC को भी एक साथ जोड़ने की तैयारीयां भी चल रही है |
फिलहाल के लिए Indian Railway की इस नई Appcation का नाम और Launch Date अभी सामने नहीं आई है | भविष्य में जब Indian Railway इस App को Launch करेगा तो हम आपको सबसे पहले जानकारी देने की कोशिश करेंगे | जिसके लिए दोस्तों आपको हमारे साथ जुड़े रहना होगा ताकि आपको इस App की Launch Date का पता चल सके | हमारे साथ जुड़ने के लिए अभी जल्द से जल्द हमारा Facebook Page Like करें |

इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है और उम्मीद करते है की आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा |

दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |

No comments:

Post a Comment