Friday, November 3, 2017

How to Delete/ Remove Debit & Credit Card Details From Amazon App and Website ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Amazon की Website और App में Saved Debit & Credit Card Details को कैसे Delete करते हैं | तो दोस्तों यदि आप अपने Amazon Account में Saved Debit & Credit Card Details को Delete करना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे कि इससे पहले हमने आपको Paytm में Saved Card Details को Delete करना सिखाया था | जिसके बाद आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं ताकि आपको सभी Online Shopping Websites और App में Saved Card Details को Delete करना आ सके | 
क्योंकि वर्तमान समय में हर कोई व्यक्ति Online Shopping करना जानता है और Amazon, Flipkart, आदि Online Shopping Websites से Shopping करता है | अब ऐसे में जब भी हम किसी Online Shopping Websites से या उसकी App से Shopping करते हैं, तो उसमें हमारी Card Details Save हो जाती है | यह Facility सभी Online Shopping Websites अपने ग्राहकों को इसलिए देती है ताकि उन्हें बार-बार अपने Card की Details ना डालनी पड़े |


अब ऐसे में दोस्तों यदि कभी आपके Card की Details कहीं Save हो जाती है तो कोई व्यक्ति उसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है | ज़्यादातर ऐसा तब होता है जब आप किसी दुसरे के कंप्यूटर या मोबाइल से Online Shopping करते हैं | इसलिए दोस्तों आपको अपने Card Details को Delete करना आना चाहिए ताकि आपके Card की Details का कोई गलत इस्तेमाल ना कर सके |
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Amazon में Saved Card Details को Delete करना सिखाते हैं |

How to Delete/ Remove Debit & Credit Card Details From Amazon Website -

Step 1. सबसे पहले आपको Amazon की Website पर जाना होगा और फिर वहाँ अपनी Login Details डालकर Login करना होगा |

how to delete saved card details from amazon

Step 2. Login करने के बाद आपको Home Page में लिखे अपने नाम, Your Orders के ऊपर Mouse के Cursor को लाना होगा |

how to delete saved card details from amazon.in
इसे भी ज़रूर पढ़ें - Bajaj Finance EMI Card - No Cost EMI | Buy Anything Online / Offline on EMI.


Step 3. Your Orders के ऊपर Mouse का Cursor लाने के बाद आपको Your Account Option पर Click करना होगा |

how to delete credit card details from amazon site

Step 4. इसके बाद अगले Page में आपको Payment Options पर Click करना होगा, जैसा की निचे दिखाया गया है |

how to delete credit card details from amazon account

Step 5. अब आप जिस कार्ड की Details को Delete करना चाहते हैं, उसके आगे बनें Down Arrow Icon पर Click करें |

how to delete debit card details in amazon

Step 6. अब आपको अपने उस Card Detail को Delete करने के लिए Delete Button पर Click करना होगा |

how to remove debit card details from amazon.in

इसे भी ज़रूर पढ़ें - How To Apply For Bajaj Finserv EMI Card Online/ Offline in Hindi ?



Step 7. Delete Button पर Click करते ही एक Popup खुलेगा, जिसमें आपको Confirm Delete Button पर Click करना होगा |

how to delete debit card details from amazon

इस तरह से दोस्तों आप Amazon की Website में Saved Debit & Credit Card Details को आसानी से Delete कर सकते हैं |

How to Delete/ Remove Debit & Credit Card Details From Amazon App -


Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Amazon की Application को Open करना होगा और उसमें Login करना होगा |

how to delete debit card details from amazon app

Step 2. Login करने के बाद आपको सबसे ऊपर Top Left Side में बनी 3 Lines के ऊपर पर Click करना होगा |

how to delete saved card details from amazon app
आप चाहें तो Your Account Option पर भी Click कर सकते हैं और अपने Account की Details को देख सकते हैं |
Step 3. 3 Lines पर Click करने के बाद आपको Your Account Option पर Click करना होगा |

how to delete my credit card details from amazon

Step 4. इसके बाद आपको Page को Scroll करके निचे आना होगा और Manage Payment Options पर Click करना होगा |

how to delete credit card details in amazon

Step 5. Manage Payment Options पर Click करने के बाद आपको अगले स्क्रीन में Delete Button पर Click करना होगा |

how to remove my debit card details from amazon
इसे भी ज़रूर पढ़ें - जानें व्हाट्सएप्प का पेमेंट फीचर भारत में कब होगा लॉन्च !


Step 6. Delete Button पर Click करने के बाद आपको अगले स्क्रीन में Confirm Button पर Click करना होगा |

how to delete credit card details from amazon india
इस तरह से दोस्तों आप Amazon की Application में Saved Debit & Credit Card Details को आसानी से Delete कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं अब आप अच्छे से समझ गए होंगे - How to Delete/ Remove Debit & Credit Card Details From Amazon App and Website.

1 comment: