Thursday, November 2, 2017

जानें कैसा रहा TATA मोटर्स और Hyundai के लिए अक्टूबर का महीना

अक्टूबर का महीना टाटा मोटर्स के लिए बिक्री के लिहाज से तो बढ़िया रहा लेकिन ह्यूंडई के सेल में गिरावट दर्ज की गई. टाटा मोटर्स ने अक्टूबर में 5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की. कंपनी ने यह जानकारी बुधवार को साझा की.
आईएएनएस की रिपोर्ट में बताया गया कि, घरेलू वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की बिक्री में अक्टूबर में 5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीएसई में दाखिल नियामकीय रिपोर्ट में कंपनी ने कहा कि अक्टूबर में उसने कुल 48,886 वाहनों की बिक्री की, जिसमें कमर्शियल और पैसेंजर दोनों तरह के व्हीकल शामिल हैं. यह साल 2016 के समान माह में की गई बिक्री की तुलना में 5 फीसदी अधिक है.
टाटा मोटर्स ने अक्टूबर में घरेलू बाजार में कुल 32,411 कमर्शियल वाहनों की बिक्री की, जो साल 2016 के समान माह के आंकड़ों से 7 फीसदी अधिक है. इस दौरान कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री कुल 16,475 कारों की रही, जो पिछले साल के अक्टूबर की तुलना में 1 फीसदी अधिक है.
कंपनी ने अक्टूबर में कुल 4,311 वाहनों को एक्सपोर्ट किया, जो कि एक साल पहले की तुलना में 32 फीसदी की गिरावट है. इसमें 53 फीसदी एक्सपोर्ट श्रीलंका को और 46 फीसदी एक्सपोर्ट नेपाल को किया गया.
वहीं, कार निर्माता हुंडई मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) के वाहनों की बिक्री में अक्टूबर में गिरावट दर्ज की गई है. इस अवधि में कंपनी ने कुल 49,588 वाहन बेचे, जबकि साल 2016 के इसी माह में कंपनी ने कुल 50,017 वाहनों की बिक्री की थी. कंपनी ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी.
एचएमआईएल के निदेशक (बिक्री एवं विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने बताया, 'ह्यूंडई ने त्योहारी अवधि में 49,588 वाहनों की बिक्री की जिसमें Grand i10, Elite i20 और Creta मॉडल की सबसे अधिक बिक्री हुई. इसके अलावा नेक्स्ट जेनरेशन की Verna का ग्राहकों की मजबूत प्रतिक्रिया मिली है. इसकी करीब 20,000 से ज्यादा बुकिंग हुई है और 1.5 लाख लोगों ने इसके बारे में पूछताछ की है.'

No comments:

Post a Comment